
हरियाणा के भिवानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह ही रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार करता है। यहां एक महिला को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को दिनोद रोड स्थित गंदे नाले में फेंक दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कई दिनों तक सामान्य जीवन जीते रहे, लेकिन हत्या के 19 दिन बाद पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है जबकि उसका यूट्यूबर प्रेमी पुलिस रिमांड पर है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, महिला के यूट्यूबर प्रेमी से अवैध संबंध थे और पति को यह बात खटक रही थी। पति लगातार इसका विरोध करता था, जिससे तंग आकर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर चुन्नी से गला घोंटकर पति की हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों ने मृत शरीर को एक गंदे नाले में फेंक दिया और सामान्य दिनचर्या में लौट गए, ताकि किसी को शक न हो। मगर, पुलिस की छानबीन और कॉल डिटेल्स ने मामले की परतें खोल दीं और आखिरकार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि पति उनके रिश्ते में रोड़ा बन रहा था और उसे रास्ते से हटाना ही एकमात्र रास्ता बचा था। वहीं, यूट्यूबर प्रेमी के सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी जांच की जा रही है कि क्या वह इस माध्यम से और भी लोगों को प्रभावित करता था।