
बीकानेर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर दौरे पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट कर दिया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बातचीत नहीं होगी। अगर होगी भी, तो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर ही होगी।
प्रधानमंत्री ने बीकानेर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन अब मेरी नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी होगी—चाहे वह उसकी सेना हो या अर्थव्यवस्था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला जनसभा संबोधन
यह दौरा ऐसे समय हुआ जब हाल ही में भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को मात्र 22 मिनट में ध्वस्त कर दिया। यह ऑपरेशन पुलवामा जैसे आतंकी हमलों के बाद लिया गया निर्णायक कदम बताया गया है। मोदी ने कहा कि “जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो उसका नतीजा पाकिस्तान देख चुका है।”
पाकिस्तान को पानी और व्यापार से भी किया अलग
पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अब पाकिस्तान को भारत से न पानी मिलेगा, न व्यापार होगा। यह भारत का संकल्प है और इसे कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा, “जो हमारे सिंदूर को मिटाने निकले थे, हमने उन्हें ही मिट्टी में मिला दिया है।”
तीन नए नियम: आतंकी हमले पर भारत का रुख
मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने आतंकवाद को लेकर तीन नए सिद्धांत तय किए हैं:
1. भारत पर आतंकी हमला युद्ध के समान माना जाएगा।
2. जवाब कब और कैसे देना है, इसका निर्णय सेना करेगी।
3. आतंकी संगठन और उन्हें शरण देने वाली सरकार को एक ही समझा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ‘स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर्स’ की चाल अब नहीं चलेगी। भारत ने सात अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं, ताकि दुनिया को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाया जा सके।
पाक एयरबेस आईसीयू में, भारत का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रगति पर
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के रहिमयारखान एयरबेस पर हुए भारतीय हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वह अब “आईसीयू में पड़ा है, पता नहीं कब खुलेगा।” इसके विपरीत, उन्होंने देश में चल रही विकास परियोजनाओं पर भी जोर दिया।
बीकानेर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन शामिल था, जो ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित किए गए हैं। उन्होंने बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और कहा कि राजस्थान में पिछले 11 वर्षों में 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
डबल इंजन सरकार का विकास मॉडल
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन सरकार के प्रयासों से गांवों में उन्नति हो रही है और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में नई औद्योगिक नीतियों के जरिए बीकानेर जैसे शहरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। बीकानेर की भुजिया और रसगुल्ला जैसे उत्पादों की वैश्विक पहचान और बढ़ेगी।
सौर ऊर्जा और सिंचाई परियोजनाओं पर बल
पीएम मोदी ने ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ का जिक्र करते हुए बताया कि इसमें राजस्थान के 40,000 से अधिक लोग पहले ही शामिल हो चुके हैं। साथ ही, पार्वती-कालीसिंध और चंबल नदी लिंक परियोजना के माध्यम से सिंचाई की सुविधा को मजबूत किया जा रहा है।
वीर भूमि राजस्थान से देशभक्ति का संदेश
पीएम मोदी ने अपने भाषण के समापन में कहा कि “यह प्रतिशोध नहीं, बल्कि न्याय का नया स्वरूप है। यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है।” उन्होंने राष्ट्रवाद की भावना को पुनः जागृत करते हुए कहा कि “भारत अब आतंक का फल कुचलने में संकोच नहीं करेगा, यह नया भारत है।”