
हरियाणा : हरियाणा दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए वक्फ कानून और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि “अगर वक्फ कानून ठीक से लागू होता, तो मुस्लिम समाज के लोगों को साइकिल के पंक्चर नहीं बनाना पड़ता।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर ज़मीन है, जिसका उपयोग समाज के गरीब, बेसहारा महिलाएं और बच्चों के हित में होना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इस जमीन का फायदा सिर्फ भू-माफियाओं को पहुंचाया।
“भू-माफिया ने इस कानून का दुरुपयोग कर गरीबों की जमीन हड़प ली,” – पीएम मोदी ने कहा।
उन्होंने दावा किया कि सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं की चिट्ठियों के बाद केंद्र सरकार ने वक्फ कानून में संशोधन किया है। नए कानून के तहत अब देश के किसी भी हिस्से में आदिवासियों की जमीन को वक्फ बोर्ड नहीं छू पाएगा।
धर्म आधारित आरक्षण पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही है। लेकिन कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए संविधान के प्रावधानों को नजरअंदाज किया।”
उन्होंने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को छीनकर धर्म आधारित पेंशन देना शुरू कर दिया है, जो कि बाबा साहेब अंबेडकर की सोच के खिलाफ है।
“बाबा साहेब अंबेडकर ने साफ कहा था कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा,” – पीएम मोदी
चुनावों से पहले बड़ा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान चुनावी माहौल के बीच आया है, जहां भाजपा लगातार “विकास बनाम तुष्टिकरण” की बहस को प्रमुखता से उठा रही है। वक्फ कानून में किए गए बदलाव और धर्म आधारित आरक्षण के खिलाफ पीएम मोदी की टिप्पणी को भाजपा के चुनावी नैरेटिव का हिस्सा माना जा रहा है।