
देहरादून: सहस्रधारा क्षेत्र में एक युवती से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो में तीन युवक एक युवती के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने एसओ राजपुर को जांच के निर्देश दिए।
वीडियो में दिख रहे स्कूटरों की नंबर प्लेट की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत हैं, जो पौड़ी के झपड़ी श्रीकोट के रहने वाले हैं। इन तीनों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है। साथ ही दोनों स्कूटरों को भी सीज कर दिया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यदि पीड़िता की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े – सावधान! देहरादून में फिर डेंगू की दस्तक, दून अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या
स्टंट करते पांच युवक भी गिरफ्तार
इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो के आधार पर सहस्रधारा रोड पर स्कूटर से खतरनाक स्टंट करने वाले पांच युवकों को भी गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि यह वीडियो 1 अप्रैल का है।
एसएसपी ने बताया कि सभी युवकों के खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और एक वाहन को सीज किया गया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों को नजरअंदाज न करें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।