CrimeNew Delhi

दो बहनों की शातिर साजिश: सहेली के 40 तोले सोने के गहनों पर किया हाथ साफ, मंदिर ले जाकर रची थी चोरी की प्लानिंग

राजधानी दिल्ली के मोती नगर क्षेत्र में दो सगी बहनों ने मिलकर अपनी ही सहेली को निशाना बनाते हुए 40 तोले सोने के गहने चुरा लिए। चोरी की यह वारदात इतनी शातिर ढंग से अंजाम दी गई कि पीड़िता को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन पुलिस ने सतर्कता और तकनीकी जांच के जरिए दोनों आरोपित बहनों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुए सारे गहनों को बरामद कर लिया है।

पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार महिलाओं की पहचान करिश्मा (निवासी रणजीत नगर) और उसकी बहन शिप्रा (निवासी रोहिणी सेक्टर-18) के रूप में हुई है। करिश्मा तलाकशुदा है और अपने बच्चे के साथ रहती है, जबकि शिप्रा शादीशुदा है।

घटना की शुरुआत 18 मई को हुई, जब बसई दारापुर की रहने वाली 45 वर्षीय महिला ने मोती नगर थाने में शिकायत दी कि उसके घर से अलमारी में रखे 40 तोले सोने के गहने चोरी हो गए हैं। पीड़िता ने बताया कि वह अकेली रहती है और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। हाल ही में उसने अपने हिस्से के सोने के गहने अपनी बहन के पास से लेकर घर की अलमारी में रखे थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि गहनों की जानकारी केवल उसके मकान मालिक और उसकी पुरानी सहेली करिश्मा को थी। 17 मई को करिश्मा की बहन शिप्रा उसे झंडेवालान मंदिर ले गई। जब वह रात को लौटकर आई, तो सब कुछ सामान्य लगा। लेकिन अगली सुबह जब अलमारी चेक की, तो गहने गायब मिले।

पुलिस जांच में जब शिप्रा से संपर्क किया गया, तो उसने मंदिर जाने की बात स्वीकार की, लेकिन इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया, जिससे शक और गहरा गया। पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो फुटेज में करिश्मा को पीड़िता के घर के आसपास देखा गया।

फुटेज के आधार पर पुलिस ने करिश्मा के घर दबिश दी। शुरू में वह किसी भी प्रकार की जानकारी से इंकार करती रही, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज का हवाला दिया गया तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। करिश्मा के बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी बहन शिप्रा को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में दोनों बहनों ने बताया कि उन्होंने कई बार पीड़िता के घर आना-जाना किया था और उन्हें यह पता था कि गहने अलमारी में रखे हैं और उसकी चाबी कहां रखी जाती है। लालच में आकर दोनों ने मिलकर साजिश रची और शिप्रा ने पीड़िता को मंदिर ले जाकर घर से बाहर किया, जबकि करिश्मा ने मौका पाकर घर में घुसकर चोरी को अंजाम दे दिया।

फिलहाल पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सभी गहने बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button